गुवाहाटी के बारे में 14 महत्वपूर्ण तथ्यों.14 Interesting facts about Guwahati in Hindi
हेल्लो दोस्तों आज मै आप लोगो को उत्तर पूर्वी भारत के राज्य असम के सबसे बड़ा शहर गुवाहाटी (Guwahati) के बारे में कुछ गाहब बातें बताने जा रह हू. गुवाहाटी (Guwahati) असम का सबसे बड़ा शहर है या यह कहलो गुवाहाटी असम का धड़कन है.
यदिआप में से कोई गुवाहाटी में रहते तो फिर तो आप को गुवाहाटी के बारे में बहुत कुछ पता ही होगा लेकिन ज्यादातर भारतीय को गुवाहाटी के बारे में उतना पता ही नहीं है इसलिए आज मैंने सोचा की क्यों न आप लोगो को गुवाहाटी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों बताया जाये, तो फिर शुरू करते है.. 12 Interesting facts about Guwahati in Hindi.
गुवाहाटी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों. 12 Interesting facts about Guwahati in Hindi.
1. गुवाहाटी सिर्फ असम की ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर पूर्वी भारत (Northeast India) का सबसे बड़ा शहर है.
2. गुवाहाटी के खूबसूरती का राज है इस के तीन तरफ से घिरा हुआ हरियाली और पहाड़, और एक तरफ से बहती हुई विशाल ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra).
3. गुवाहाटी का नाम “गुवा” (Guwa) और “हाट” (Haat) शब्द से आया है. “गुवा” मतलब सुपारी (local language) और “हाट” मतलब बाजार.
4) गुवाहाटी प्राचीन भारत में जाना जाता था. गुवाहाटी का पुराना नाम प्रागज्योतिषपुर था.
5. गुवाहाटी में आप को बहुत सारे प्रसिद्ध मंदिर (temple) भी मिलेंगे, जैसे की उमानंद मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, नवग्रह मंदिर, सुक्रेस्वर मंदिर और कामाख्या मंदिर, जिसमे से से कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) दुनिया भर में प्रसिद्ध है. गुवाहाटी में इतने सारे प्रसिद्ध मंदिर होने के वजह से गुवाहाटी को “” City Of Temple’s “” भी कहा जाता है
6. गुवाहाटी को “Gateway of Northeast India” भी कहा जाता है.
7. “गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज” पूरे उत्तर पूर्वी भारत का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है.
8. “गौहाटी विश्वविद्यालय” (Gauhati University) पूरे उत्तर पूर्वी भारत में सबसे पहला विश्वविद्यालय है.
Note :- पहले “गौहाटी” (Gauhati) लिखा जाता था
और अब “गुवाहाटी” (Guwahati) लिखा जाता है.
और मै भी इसी विश्वविद्यालय का छात्र था.
9. गुवाहाटी “असम पुलिस” (Assam Police) का मुख्यालय है.
10. गुवाहाटी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है.
11. गुवाहाटी के “लोकप्रिया गोपीनाथ बोर्डोली इंटरनेशनल एयरपोर्ट” भारत में तेरहवां (13th) सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
12. गुवाहाटी फुटबॉल क्लब “नॉर्थएस्ट यूनाइटेड एफसी” का घर है जो “इंडियन सुपर लीग” में प्रतिस्पर्धा करता है.
13. क्या आपको पता है पूर्वोत्तर यानि नार्थ-ईस्ट में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाला पूर्वोत्तर का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है।
14. भारतीय रेलवे के अनुसार, इस सौर ऊर्जा संयंत्र के कारण बिजली की लागत पर सालाना 67 लाख रूपए की बचत होगी।
बस यही कुछ था गुवाहाटी के बारे में आप लोगो बताने को. कैसा लगा आप लोगो को गुवाहाटी (Interesting facts about Guwahati in Hindi) के बारे में यह सब facts जान कर?? अगर आप का इस बारे में कोई भी सवाल या सुझाब हो तो निचे comments में जरूर बताइए और article पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share कीजिये.
… Thank You…
यह भी पढ़े…
1. उत्तर पूर्वी भारत के 25 रोचक तथ्यों.. 25 facts of Northeast India
2. भारत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों.. Amazing facts about india in hindi.
Good knwoledge
Thanks bhai..
I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good. I don’t know who you are but definitely you’re going to a famous blogger if you aren’t already 😉 Cheers!
What is the full and total fact of the Gowhati,plz boy
Difine it details
Aapne achhi post share kiya hain Thanks.
Hurrah! In the end I got a weblog from where I can genuinely get valuable
facts concerning my study and knowledge.