इंस्टाग्राम के 22 गजब तथ्य Instagram facts Hindi
हेल्लो दोस्तों आज मै आप लोगो को “Instagram” के बारे में कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट्स बताने वाला हु. आज के दिन में हर कोई “Instagram” use करता है. हर इंसान के मोबाइल फ़ोन्स में Facebook और WhatsApp के साथ साथ Instagram ने भी अपना जगह बना लिया है. शायद आप भी करते होंगे Instagram.
वैसेतो Instagram पर ज्यादातर Photo’s और Video’s ही शेयर किये जाते है, लेकिन अगर आप चाहे तो आप अपना बिजनेस भी Instagram पर प्रोमोटो कर सकते है. ज्यादातर कंपनियां इसलिए Instagram use करते है ताकि वो लोग अपने बिजनेस को अच्छे से प्रोमोटो कर सके. तो चलिए जान लेते है Instagram के बारे में कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण तथ्यों. Important Instagram facts in Hindi.

इंस्टाग्राम के 22 गजब तथ्य Instagram facts Hindi
1. 6 अक्टूबर, 2010 को पहली बार Instagram को लांच (launch) किया गया था.
2. वर्ष 2010 में Instagram लांच होने के सिर्फ दो महीने के अंदर ही 10 लाख यूज़र्स हो चुके थे और एक साल के अंदर 1 करोड़ यूज़र्स हो गए.
3. Kevin Systrom और Mike Krieger Instagram के संस्थापक है.
4. Instagram पर हर रोज़ 8.95 million photo’s और video’s शेयर किये जाते है.
5. अभी Instagram पर 700 मिलियन यूजर्स मौजूद है लेकिन उनमें से 250 मिलियन एक्टिव यूजर्स है.
6. अप्रैल 2012 में Facebook ने Instagram को 1 Billion डॉलर में खरीद लिया.
7. जुलाई 16, 2010 में पहली बार Instagram पर photo पोस्ट किया गया और पोस्ट करने वाले खुद Kevin Systrom थे.
8. 3rd अप्रैल 2012 में पहली बार Instagram को एंड्राइड फ़ोन्स पर released किया गया.
9. अभी जो आप Instagram पर stories पोस्ट करते हो वो 2nd अगस्त, 2016 को पहली बार Instagram पर दिखाई दिया था.
10. जनवरी 2011 में पहली बार Instagram ने “Hash tag” (#) को लाया था. तभी से Instagram पर “Hash tag” का इस्तेमाल शुरू हुआ.
11. Instagram पर पेहेले वीडियोस की लिमिट सिर्फ 15 सेकण्ड्स तक ही थी, लेकिन मार्च 2016 के बाद से इस लिमिट को बढ़ा कर 1 मिनट कर दिया गया.
12. Instagram के माध्यम से कोई भी बिजनेस मैन अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है और करते भी है.
13. वैसे तो Instagram को ज्यादातर लोग मजे के लिए ही इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आप चाहे तो Instagram से पैसे भी कमा सकते है, वो भी इम्मानदारी से.
14. 12% Instagram यूजर्स हर साल लगभग 50,000 डॉलर की कमाई करते है Instagram से.
15. मार्च 2017 के हिसाब से Instagram पर लगभग 1 मिलियन active advertisers है जो रोजाना Instagram पर Ad देते है.
16. ईरान में Instagram के लगभग 20 मिलियन यूजर्स है.
17. अक्टूबर 2015 तक Instagram पर 40 Billion फोटो अपलोड हो चुके थे.
18. Instagram यूजर्स में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
19. Instagram यूजर्स में से 68% यूजर्स महिलाये है और 32% यूजर्स पुरुष है.
20. Instagram पर सबसे ज्यादा use होने वाला emoji है “Drumroll”.
21. #Love, #Instagood, #cute, #selfie #me #today #art #fun #smile #instadaily etc कुछ Instagram के सबसे प्रचलित Hash tag’s है.
22. Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले सेलिब्रिटी है “Selena Gomez” जिनके 127 मिलियन फोल्लोवेर्स है.
बस यही कुछ था इंस्टाग्राम के बारे में आप लोगो बताने को. कैसा लगा आप लोगो को इंस्टाग्राम (Instagram facts in Hindi) के बारे में यह सब facts जान कर?? अगर आप का इस बारे में कोई भी सवाल या सुझाब हो तो निचे comments में जरूर बताइए और article पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share कीजिये और अगर ऐसे ही जानकारी आप email द्वारा पाना चाहते है तो हमारे इस Blog को Subscribe कर लीजिये. Subscription बिलकुल फ्री है..
… Thank You…
यह भी पढ़े..
- Google के बारे में 20 गजब तथ्य.. Facts about Google
- WhatsApp के बारे में 26 गजब तथ्य.. Facts about WhatsApp
- Facebook बारे में कुछ गजब तथ्य.. Facts about Facebook
Awesome
apke post ko padh kar bahut accha lga aur bahut kuch naya janne ko mila dhanyaad
Nice post I like it 100% 🙂