Google के बारे में रोचक बातें. Amazing Facts about Google in Hindi
आज के दिन गूगल (Google) इंटरनेट का दूसरा नाम बन चुका है और शायद ही दुनिया में ऐसा कोई इंसान होगा जिसे गूगल के बारे में पता नहीं होगा. गूगल को मुख्य सर्च इंजन (Search Engine) के रूप में जाना जाता है लेकिन इसके अलावा भी गूगल की कई और मुख्य सेवाएँ शामिल है, जैसे GMAIL, YouTube, Google Maps, Google drive, Google Calendar, Google+ आदि हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. आप रोजाना कई बार गूगल (Google) पर सर्च करते होंगे लेकिन Google के बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें है, जो शायद आपको पता नहीं होगा. इसीलिए आज मैं Google के बारे में कुछ रोचक बातें आप लोगो को बताने जा रहा हु. ( Amazing Facts about Google in Hindi..)

Google के बारे में रोचक बातें. Amazing Facts about Google in Hindi
1. Google जनवरी 1996 में Larry Page और Sergey Brin द्वारा एक शोध परियोजना के रूप में शुरू हुआ जब वे दोनों स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) में Phd के छात्रों थे.
2. Google के लिए डोमेन नाम Google.com को 15 सितंबर, 1997 को रजिस्टर किया गया और कंपनी को 4 सितंबर 1998 को शामिल किया गया था.
3. वर्ष 1999 में Larry Page और Sergey Brin ने फैसला किया कि वे Google को Excite के पास बेच देंगे, इसके लिए उन्होंने Excite के C.E.O George Bell को 1 Million का ऑफर भी दिया था लेकिन फिर भी George Bell ने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
4. क्या आप जानते है “Google” नाम स्पेलिंग (spelling) में गलती की वजह से पड़ा. गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया.
5. अक्टूबर 2006 में, Google ने घोषणा की कि उसने वीडियो शेयरिंग साइट YouTube को 1.65 अरब डॉलर में हासिल कर लिया और यह सौदा 13 नवंबर 2006 को कामयाब हुआ.
6. एलेक्सा (Alexa), एक कंपनी जो वाणिज्यिक वेब ट्रैफिक पर नज़र रखती है, उनके मुताबिक Google.com को दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है.
7. May 2011 में पहली बार Google के monthly visitor’s 1 Billion के पर चला गया.
8. ‘Google’ का नाम वास्तव में गणितीय शब्द ‘Googol’ से लिया गया है जिसका मतलब हैे 1 के बाद 100 शून्य.. कुछ इस तरह से..
10,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000 = 1 Googol.
9. क्या आपको पता है Google के फाउंडर ने Google का नाम पहले कुछ और ही रख्खा था जिसे बाद में बदल कर Google रख दिया गया.. वो नाम था “Backrub”.
10. वर्ष 2010 के बाद से Google हर हफ्ते लगभग 1 Company को खरीद लेता है.
11. Google Doodle के बारे में तो आप सब को पता ही होगा. वर्ष 1998 में पहली बार Google Doodle को Homepage पर दिखाया गया. Google Doodle एक अलग तरह का ही logo होता है जिसे किसी खास दिन में या फिर किसी महान ब्यक्ति के याद में लगाया जाता है. आप ने भी कई बार ऐसे logo’s देखे होंगे.. नीचे इसका ही एक उदहारण दिया गया

12. Google को लगभग 90% कमाई विज्ञापनों से होती है. Google का मुख्य विज्ञापन प्लेटफॉर्म है AdSense.
13. Google का सर्च इंजन 100 Million गीगाबाइट (GB) का है, उतना डाटा अगर अापको सेव करना हो तो आपको एक टेराबाइट ( 1TB ) की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी.
14. Google पर हर सेकंड गूगल पर 60,000 से भी ज्यादा Search किये जाते है.
15. अगर आप Google की search box मैं कितनी भी बड़ी संख्या लिखकर उनके आगे “= English” लगा कर search करते हो तो Google उन संख्या को शब्द में उच्चारण करने के लिए आपकी मदत करता है. कुछ इस तरह….

16. क्या आपको पता है Google अपने मिलते झुलते misspelling नाम भी खरीद रख्खा है जैसे Gooogle.com, Gogle.com, Googlr.com. ताकि आप कुछ भी टाइप करो, जाओगे तो Google के पास ही.
17. Google का homepage बहुत ही साधारण है और इसकी वजह है Larry Page और Sergey Brin को HTML की coding न आना.. उन्हें HTML का ज्ञान नहीं था.
18. अगर आप Google की search box मैं “do a barrel role” टाइप करके search करते हो तो Google का homepage 360° गुम जायेगा.. सच बोल रहा हु करके तो देखो.
19. 2016 तक, Google ने उत्तर और दक्षिण अमेरिका में 9 डेटा केंद्रों का संचालन किया और संचालित किया, एशिया में 2 और यूरोप में 4.
20. आज ज्यादातर लोगों के पास Gmail account है लेकिन क्या आपको पता है Google ने Gmail को कब शुरू किया था ? वर्ष 2004, अप्रैल में Google ने Gmail को शुरू किया था.
तो कैसा लगा आप लोगो को facts about Google in Hindi के बारे में यह सब facts जान कर?? अगर आप का इस बारे में कोई सुझाब हो तो निचे comments में जरूर बताइए और article पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share कीजिये.
आगे भी पढ़े
…. Thank You…
good work
Thanks for sharing this with us.
Nice facts
nice sir thanks for sharing
Awesome Article